बागपत:कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली जा रहे किसानों को बागपत पुलिस और प्रशासन ने रास्ते में ही रोक लिया. पुलिस और प्रशासन के रोकने से नाराज किसानों ने दिल्ली-सहारनपुर हाई-वे पर जाम लगा दिया और दिल्ली कूच करने पर अड़ गए. कृषि कानूनों के विरोध की तपिश अब धीरे-धीरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बढ़ती जा रही है. रविवार को किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ दिल्ली की ओर कूच कर रहे थे. जैसे ही किसानों का काफिला दिल्ली यमुनोत्री सहारनपुर हाई-वे 709 B पर पहुंचा, तो पुलिस और प्रशासन ने किसानों के काफिले को रोक लिया.
किसानों ने लगाया जाम
नाराज किसानों ने नेशनल हाई-वे पर ही जाम लगा दिया. किसानों का आरोप है कि बागपत पुलिस और प्रशासन किसानों को दिल्ली जाने से रोक रहा है. किसानों ने कहा कि प्रदर्शन करना उनका संवैधानिक अधिकार है. किसानों का यह भी आरोप है कि बागपत पुलिस ने उनके कई किसान नेताओं को नजरबंद कर रखा है.