उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृषि कानून के विरोध में दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर किसानों का धरना जारी

यूपी के बागपत जिले में किसान कृषि कानूनों के विरोध धरने पर बैठे हैं. दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर किसान लगातार दो दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं.

दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर किसानों का धरना जारी
दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर किसानों का धरना जारी

By

Published : Dec 21, 2020, 9:03 AM IST

बागपत: केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के विरोध में दिल्ली सहारनपुर हाईवे 709B पर चल रहे धरने का आज दूसरा दिन है. किसानों के धरने को समाप्त कराने के लिए डीएम शकुंतला गौतम और एसपी अभिषेक सिंह देर रात तक बड़ौत कोतवाली में ही डेरा डाले रहे.

धरने पर बैठे किसान

किसानों के धरने पर पहुंचे और देशखाप चौधरी सुरेंद्र सिंह से कई बार वार्ता की और धरना समाप्त कराने का अनुरोध किया. लेकिन धरना समाप्त नहीं किया जा सका. हाईवे पर किसान बैठे हुए हैं. उनकी सुरक्षा को देखते हुए हाईवे पर हादसा भी हो सकता है. इसलिए धरने को हाईवे से समाप्त कर दूसरे स्थान पर शुरू करने का अनुरोध किया गया है. किसानों से डीएम शकुन्तला गौतम और एसपी अभिषेक सिंह को वार्ता सफल होती हुई नजर नहीं आ रही है.

धरना सभी खाप चौधरियों के नेतृत्व में हो रहा है. किसान यूनियन भी इसमे सहयोग कर रही है. सभी खाप चौधरियों ने ये फैसला लिया है अभी धरना जारी रहेगा. कल फिर एक बैठक होगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी. धरना अभी अनिश्चित काल है. लेकिन जल्द ही महापंचयात का एलान होगा. उसमें आगे की रणनीति तय होगी.

खाप चौधरी सुरेन्द्र सिंह का कहना है धरना तब तक चलता रहेगा जब तक किसान चाहेंगे धरना जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details