बागपत: पंचायत चुनाव की अभी घोषणा भी नहीं हुई है, लेकिन खून-खराबे का दौर शुरू हो गया है. जिले के किरठल गांव में ग्राम पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर अधेड़ किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. वारदात को अंजाम देने का आरोप कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र किरठल और उसके तीन साथियों पर लगा है. वारदात के बाद गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. गौरतलब है कि दो माह पहले ही पुलिस ने धर्मेंद्र की लाखों रुपये की संपत्ति को कुर्क किया था.
रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव में 52 वर्षीय इरशाद शनिवार सुबह अपने बेटे महेंदी हसन, सद्दाम और अखलाक के साथ ट्रैक्टर-ट्राली लेकर खेत में गन्ना छीलने गया था. खेत में इरशाद के बेटे गन्ना छीलने लगे, जबकि इरशाद ट्रैक्टर-ट्राली के पास खड़ा हो गया. इसी दौरान गन्ने के खेत से कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र किरठल, सतेंद्र मुखिया, सुभाष उर्फ छोटू और एक अज्ञात युवक के साथ निकलकर आए और इरशाद की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने इसके बाद इरशाद के बेटों पर भी फायर किया, लेकिन वह हमले में बच गए. घटना के बाद आरोपित गन्ने में खेत में घुसकर फरार हो गए.