उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपतः किसान की सरेराह गोली मारकर हत्या - up latest news

बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अज्ञात बदमाशों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गए.

etv bharat
बागपत में किसान की सरेराह चलते गोली मारकर हत्या

By

Published : Sep 4, 2020, 5:07 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 5:29 PM IST

बागपतः जिले में बेखौफ बदमाशों ने एक किसान की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी. दिनदहाड़े किसान की हत्या होने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामला दोघट थाना क्षेत्र का है, जहां खेत से चारा लेकर घर लौट रहे किसान को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी.

बागपत में दिन-दहाड़े बदमाशों ने किसान को मारी गोली

गोली लगने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई. वादात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और आगे की छानबीन में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक किसान का नाम सुरेश पाल है, वह दोघट कस्बे का रहने वाला था.

महत्वपूर्ण बातें-

  • दिनदहाड़े किसान की गोली मारकर हत्या.
  • खेत से चारा लेकर घर लौट रहा था किसान
  • किसान के सिर और पीठ में लगी गोली

सुरेश पाल शुक्रवार की सुबह खेत से चारा लेकर लौट रहा था. उसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे कुछ अज्ञात बदमाशों ने सुरेश पाल को गोली मार दी. ग्रामीणों ने बताया कि सुरेश पाल और उसकी भाभी खेत से चारा लेने गए हुए थे. सुरेश पाल की भाभी खेत से वापस घर लौट गई थीं, उसके बाद सुरेश भी चारा लेकर घर लौट रहा था. उसी वक्त अज्ञात बदमाशों ने सुरेश पाल पर हमला कर दिया, सुरेश पाल के पीठ और सिर में गोली लगी है.

सुरेश पाल नाम के व्यक्ति को गोली लगी है, जिनकी उम्र लगभग 35 साल है. गोली लगने से सुरेश की मौत हो गई है, शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों से बात की जा रही है, जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा. वारदात में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- मनीष कुमार मिश्रा, एएसपी

Last Updated : Sep 4, 2020, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details