उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी-हरियाणा सीमा विवाद को लेकर चलीं गोलियां, एक किसान की मौत - किसान की मौत में भाजपा नेता पर आरोप

उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बार्डर पर कृषि भूमि को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसी विवाद के चलते सोनीपत में फसल कटाई कर रहे किसान पर फायरिंग कर दी गई. हादसे में किसान की मौत हो गई.

बागपतः
बागपतः

By

Published : Apr 16, 2021, 7:54 PM IST

बागपतःयूपी-हरियाणा सीमा विवाद को लेकर बागपत जिले में खूनी संघर्ष हो गया. इसमें एक किसान की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने खुर्रमपुर निवासी भाजपा नेता नंदकिशोर पर हत्या का आरोप लगाया है.

ये है पूरा मामला
हरियाणा के सोनीपत जिले में उत्तर प्रदेश के कई किसानों की भूमि है, जिसे लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. विवाद को देखते हुए गुरुवार को हरियाणा पुलिस की देखरेख में कटाई शुरू हुई. शुक्रवार को पुलिस नहीं आई. इस दिन सोनीपत जिले के खुर्रमपुर गांव में बागपत के नंगला बहलोलपुर के किसान कटाई के लिए पहुंचे थे. एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी मिलने पर दोनों राज्यों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र के खुर्रमपुर गांव में बागपत के नंगला बहलोलपुर गांव के किसानों की कृषि भूमि है. शुक्रवार को किसान अनिल (38) परिजनों और मजदूरों के साथ सरसों की फसल काट रहे थे. तभी खुर्रमपुर के किसान ट्रैक्टर में सवार होकर आए और अंधाधुंध फायरिंग कर दी. अनिल पेट में गोली लगने से वह घायल हो गए. परिजन तुरंत घायल को लेकर हरियाणा के सोनीपत अस्पताल पहुंचे. यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया मृतक किसान के शव को हरियाणा पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ेंः महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार के दावे की खुली पोल

भाजपा नेता पर आरोप
मृत किसान अनिल के परिजनों ने बताया कि नंदकिशोर फसल काटने का विरोध कर रहा था. गुरुवार को उन्होंने हरियाणा पुलिस की सुरक्षा में फसल काटी थी, तब भी वह आकर विरोध करने लगा था. शुक्रवार को हरियाणा पुलिस मौके पर आई ही नहीं तो उसने हमला कर दिया. इससे पहले भी वह अपने साथियों के साथ मिलकर कई बार हमले कर चुका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details