बागपतःयूपी-हरियाणा सीमा विवाद को लेकर बागपत जिले में खूनी संघर्ष हो गया. इसमें एक किसान की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने खुर्रमपुर निवासी भाजपा नेता नंदकिशोर पर हत्या का आरोप लगाया है.
ये है पूरा मामला
हरियाणा के सोनीपत जिले में उत्तर प्रदेश के कई किसानों की भूमि है, जिसे लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. विवाद को देखते हुए गुरुवार को हरियाणा पुलिस की देखरेख में कटाई शुरू हुई. शुक्रवार को पुलिस नहीं आई. इस दिन सोनीपत जिले के खुर्रमपुर गांव में बागपत के नंगला बहलोलपुर के किसान कटाई के लिए पहुंचे थे. एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी मिलने पर दोनों राज्यों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र के खुर्रमपुर गांव में बागपत के नंगला बहलोलपुर गांव के किसानों की कृषि भूमि है. शुक्रवार को किसान अनिल (38) परिजनों और मजदूरों के साथ सरसों की फसल काट रहे थे. तभी खुर्रमपुर के किसान ट्रैक्टर में सवार होकर आए और अंधाधुंध फायरिंग कर दी. अनिल पेट में गोली लगने से वह घायल हो गए. परिजन तुरंत घायल को लेकर हरियाणा के सोनीपत अस्पताल पहुंचे. यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया मृतक किसान के शव को हरियाणा पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.