बागपत: महावतपुर गांव में काम बताने से नाराज एक नौकर ने खेत मालिक की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. साथ ही शव को ईख के खेत में छिपाकर फरार हो गया. परिवार के लोग खेत पहुंचे और तलाश की तो 3 घंटे की मशक्कत के बाद शव मिला. मौके पर पुलिस पहुंची नौकर की तलाश में जुटी है.
बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के महावतपुर गांव निवासी सरदार सिंह पट्टी कटघड का रहने वाला था. वह अविवाहित था. सरदार भोर में नौकर अर्जुन के साथ खेत में गया था. वहां पर नौकर को सरदार ने कुछ काम बताया. इससे नाराज झारखंड निवासी अर्जुन ने सरदार सिंह की धारदार हथियार से हत्त्या कर दी और फरार हो गया.
नौकर ने की खेत मलिक की हत्या, शव को ईख के खेत में छिपाकर भाग गया
बागपत में एक नौकर ने खेत मालिक की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इसके बाद शव को ईख के खेत में छिपाकर फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें:प्रतापगढ़ में जंगली बिल्ली के हमले से आठ माह के मासूम की मौत
सरदार सिंह का भतीजा टैक्टर लेकर खेत पहुंचा. लेकिन, सरदार सिंह खेत में नहीं मिला. इसके बाद गांव में सरदार सिंह की तलाश की गई. लेकिन, गांव में भी सरदार सिंह नहीं मिला. बाद में काफी तलाशने के बाद सरदार का शव ईख के खेत में लहुलुहान मिला. सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक सरदार सिंह के भाई राजपाल ने नौकर अर्जुन के विरुद्ध तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.