बागपत :जिले के गांगनोली गांव में आयोजित हुई किसान महापंचायत में मुख्य अतिथि के रूप से पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) ने मंच से सरकार को चेतावनी दी. उन्होंने मंच से कहा, 'हरियाणा के किसानों के भूसे से भरे ट्रैक्टरों को बॉर्डर पर रोका जा रहा है. यूपी पुलिस उनसे वसूली की कोशिश कर रही है. हम ये कह देते हैं कि अगर किसानों के भूसे के ट्रैक्टरों को रोका गया और उनसे वसूली की गई तो यूपी के थानों में भूसा भर देंगे. उसके साथ ही घुमंतू पशुओं को भी थानों में बांध देंगे. फिर थाने में ही चारा खिलाते रहना.
उन्होंने कहा कि पुलिस बागपत हरियाणा के बॉर्डर पर वसूली करने की कोशिश कर रही है. इसके बाद भी सरकार ने अगर किसानों की नहीं मानी तो तो किसान इकट्ठा होकर ट्रैक्टरों से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे और आंदोलन करेंगे. इतना ही नहीं राकेश टिकैत ने महापंचायत में पहुंचे किसानों को उकसाने वाला भी बयान दिया है.