बागपत: जिले में पाली गांव में सोमवार को पुलिस की गाड़ी ने खेत पर जा रहे एक किसान को कुचल दिया. इससे किसान घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में अफरा-तफरी मच गई. घटना से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने शव को डीएम आवास के बाहर रखकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.
पाली गांव निवासी रामनिवास (55) गांव के बाहर सड़क किनारे से होकर खेत पर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार पुलिस की गाड़ी ने उन्हें कुचल दिया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर परिजन पहुंच गए. इसके बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीण शव को लेकर डीएम आवास पर पहुंचे और शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.