उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की गाड़ी से किसान की मौत, डीएम आवास के बाहर शव रखकर किया हंगामा - villagers create ruckus on dm residence

बागपत जिले में आज पुलिस की गाड़ी ने खेत पर जाते समय एक किसान को कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने शव डीएम आवास के बाहर रखकर हंगामा किया.

डीएम आवास के बाहर हंगामा.
डीएम आवास के बाहर हंगामा.

By

Published : Aug 9, 2021, 1:12 PM IST

बागपत: जिले में पाली गांव में सोमवार को पुलिस की गाड़ी ने खेत पर जा रहे एक किसान को कुचल दिया. इससे किसान घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में अफरा-तफरी मच गई. घटना से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने शव को डीएम आवास के बाहर रखकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.

पाली गांव निवासी रामनिवास (55) गांव के बाहर सड़क किनारे से होकर खेत पर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार पुलिस की गाड़ी ने उन्हें कुचल दिया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर परिजन पहुंच गए. इसके बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीण शव को लेकर डीएम आवास पर पहुंचे और शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

डीएम आवास के बाहर हंगामा.

मृतक के भतीजे प्रदीप ने बताया कि रामनिवास खेत पर जा रहे थे कि तभी दिल्ली की तरफ से आ रही पुलिस जीप ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से वह गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. प्रदीप ने बताया कि 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा और राहत राशि देने की बात कही गई है. उसने कहा कि हमारी मांग है कि चालक को सस्पेंड किया जाए और सहायता राशि ज्यादा से ज्यादा दी जाए.

पढ़ें:गैस भरवाने के मांगे थे पैसे, कर्मचारी को कार से 50 मीटर तक घसीटा

इस घटना के मामले में एडीएम अमित कुमार ने बताया कि परिवार काफी गरीब है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जाएगा. इन लोगों ने एप्लिकेशन दी है. पुलिसकर्मियों की लापवाही है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details