उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राकेश टिकैत की आंखों में आया पानी सड़कों पर सैलाब बनकर बहेगाः सुरेंद्र चौधरी - कृषि कानून का विरोध

यूपी के बागपत में देशखाप के चौधरी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि राकेश टिकैत की आंखों में आया पानी सड़कों पर सैलाब बनकर बहेगा. उन्होंने कहा कि गांव-गांव से ट्रैक्टर गाजीपुर बॉर्डर की ओर जाएंगे.

देशखाप.
देशखाप.

By

Published : Jan 29, 2021, 4:16 PM IST

बागपतःकृषि कानून के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत और किसानों पर सख्ती के बाद बागपत की देशखाप में भी आक्रोश है. देशखाप के चौधरी सुरेंद्र ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राकेश टिकैत की आंखों में आया पानी सड़कों पर सैलाब बनकर बहेगा. उन्होंने कहा कि गांव-गांव से ट्रैक्टर गाजीपुर बॉर्डर की ओर जाएंगे. इसके बाद जिले के किसान गाजीपुर बॉर्डर की तरफ रुख करने लगे हैं.

सुरेंद्र सिंह, चौधरी-देशखाप.

गाजीपुर बॉर्डर पर चलने का आह्वान
सुरेंद्र सिंह ने कहा कि शुक्रवार को किसानों की बैठक बुलाकर गाजीपुर बॉर्डर चलने का आह्वान किया गया है, ताकि धरने को मजबूत किया जा सके. उन्होंने कहा कि हम जिस पंचयात का प्रधिनिधित्व करते हैं वहां शोषण का निषेध है. इसिलए सर्व खाप पंचायत पूरी तरह से टिकैत के साथ है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के बाद लौट रहे किसानों को देखकर प्रसाशन ने सोचा कि धरना खत्म हो गया है. इसलिए सरकार और प्रशासन द्वारा किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए दवाब बनाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब बड़ी संख्या में किसान गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचेंगे, देखते हैं प्रशासन किस तरह आंदोलन खत्म करने का दबाव बनाएगा. उन्होंने कहा कि आसामाजिक तत्वों ने भीड़ को बरगलाकर दिल्ली में उपद्रव कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details