बागपतःजनपद में घर में घुसकर मारपीट और महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से खफा एक परिवार के सदस्यों ने अपने मकान के बाहर पोस्टर चस्पा कर दिया है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण, वह मकान बेचकर गांव छोड़कर जा रहे हैं.
ये है पूरा मामला
छपरौली थाना क्षेत्र के कुरड़ी गांव के रहने वाले राजीव ने बताया कि चार मई को वह अपने भाई अमरीश, भतीजी, भाभी और पत्नी के साथ घर पर बैठे थे. उसी दौरान प्रधान पद के हारे प्रत्याशी के परिवार के लगभग एक दर्जन लोग घर में घुस आए और लाठी, डंडों, सरिया व धारदार हथियारों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. लोगों की मदद से पुलिस ने गांव के ही प्रदीप, दयानंद उर्फ कालू, नितिन, पंकज, निरंकार, कृष्ण, अशोक, लोकेश और सतवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया लेकिन अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. पुलिस आरोपियों के दरवाजे तक नहीं आई. आरोपी उन्हें समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी रहे हैं. परेशान और दहशत के कारण वह अब गांव छोड़कर जाना चाहते हैं. उन्होंने घर के दरवाजे पर पोस्टर चस्पा कर दिया कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण वह मकान बेचकर गांव छोड़कर जा रहे हैं.