बागपत: सिंघावली अहीर क्षेत्र में अवैध पटाखा फैक्ट्री में एक बड़ा हादसा हो गया है, यहां अवैध रुप से चलाई जा रही पटाखा फैक्ट्री में उस वक्त आग लग गई, जिस वक्त फैक्ट्री में पटाखा बनाने का काम चल रहा था. अचानक से धमाका होने के बाद लगी आग से मौके पर अफरा -तफरी मच गई और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को बचाया. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम (fire brigade team) ने आग पर काबू पा लिया है. पुलिस के अधिकारी हादसे की जांच में जुटे हैं.
दरअसल, आपको बता दें कि थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र (Singhawali Ahir Area ) के तिलपनी गांव के जंगलों में पिछले काफी समय से अवैध पटाखा बनाने का कारोबार चल रहा था और शुक्रवार की सुबह एक अवैध पटाखा बनाने की फैक्ट्री में धमाका हो गया और आग लग गई. इसके बाद फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों मे अफरा-तफरी मच गई थी.
इसे भी पढ़ेंःसहारनपुर: अवैध पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, एक की मौत समेत 3 झुलसे