उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में वर्दी हुई दागदार, महिला सिपाही को शादी का झांसा देकर सिपाही करता रहा शोषण - bagpat samachar

बागपत में शादी का झांसा देकर महिला सिपाही से एक सिपाही शारीरिक शोषण करता रहा. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी सिपाही अतुल को गिरफ्तार किया है.

बागपत में वर्दी हुई दागदार
बागपत में वर्दी हुई दागदार

By

Published : Jan 26, 2021, 8:20 PM IST

बागपतः जिले में खाकी एक बार फिर दागदार हो गयी. इस बार कोई और नहीं, बल्कि एक खाकीधारी महिला ही पीड़ित निकली है. दरअसल, एक महिला सिपाही ने सोमवार को महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उसने बताया कि वो जिले के थाने में सिपाही के पद पर कार्यरत है. अतुल नाम के एक सिपाही ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक शोषण किया है.

ये है पूरा मामला

पीड़ित महिला सिपाही के मुताबिक जिले के ही एक थाने में तैनात सिपाही अतुल ने जुलाई 2019 में उससे दोस्ती शुरू की. एक जनवरी 2020 को सिपाही ने उसको शादी के लिए प्रपोज किया. वो जिले में ही किराये पर रहती है. मई 2020 में एक दिन अतुल उसके कमरे में पहुंचकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया, इसके बाद शादी के बहाने आठ जनवरी 2021 को हरिद्वार ले गया. वहां भी उसने एक होटल में दो दिन तक उसके साथ शारीरिक शोषण किया. इसके बाद बगैर शादी किये दस जनवरी को वहां से वापस ले आया. पीड़ित ने परेशान होकर ज़हर खा लिया, हालात बिगड़ने पर थाना पुलिस ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया था. जिससे उसकी जान बच गयी थी.

जानकारी के मुताबिक उसकी शादी पहले ही हो चुकी थी. लेकिन आरोपी अतुल के कहने पर ही उसने तलाक ले लिया था. अब पीड़ित महिला कार्रवाई की मांग कर रही है.

महिला थाना प्रभारी साक्षी चौहान का कहना है कि पीड़ित महिला सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है

ABOUT THE AUTHOR

...view details