बागपत:हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार (haryanvi Singer Renuka Panwar) का '52 गज' (52 Gaj) गाना (Song) इस समय धूम मचाए हुए है. इस गाने को यूट्यूब (Youtube) पर एक बिलियन (One Billion) से ज्यादा लोग देख चुके हैं. उनके गानों को लोग बेहद पसंद करते हैं. रेणुका का परिवार शामली (Shamli) जनपद का रहने वाला है, लेकिन उनका जन्म बागपत (Baghpat) के एक छोटे से कस्बे खेकड़ा (Khekada) में हुआ. रेणुका ने यहीं से अपनी शिक्षा की शुरुआत की थी. देखते ही देखते रेणुका हरियाणा (Haryana) में अपने गानों को लेकर इस कदर छा गईं कि अब उनके फॉलोवर्स मिलियन्स में हैं, जो उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.
जनता का मिला प्यार, दिग्गजों ने की तारीफ
ईटीवी भारत से बातचीत में सिंगर रेणुका पंवार (Singer Renuka Panwar) ने '52 गज' गाने के 1 बिलियन व्यूज आने पर कहा, बहुत अच्छा लग रहा है. सभी के बहुत सारे मैसेज आ रहे हैं. शुभकामनाएं आ रही है. मैं यही मानती हूं सबसे बड़ा जिसका हाथ है, वो जनता है, जिसने इतना प्यार दिया और '52 गज' को बिलियन तक पहुंचाया. जिसकी उमीद भी नहीं थी, उन कलाकारों ने मुझे बधाई दी है. गुलजार भाई हैं और भी बहुत सारे हैं, जो कि हरियाणा के दिग्गज माने जाते है. उन्होंने बहुत सारा प्यार दिया और आशीर्वाद दिया. पूरी टीम की मेहनत बहुत रंग लाई है.
'सपना मेरी आइडल हैं'
डांसर सपना चौधरी से तुलना पर रेणुका ने कहा, सपना की लाइन अलग है. मैं एक सिंगर हूं और उनकी बहुत ज्यादा इज्जत करती हूं. वो मेरी आइडल हैं और बहुत प्यारी हैं.
आने वाले प्रोजेक्ट्स
रेणुका ने बताया, मेरे आने वाले प्रोजेक्ट अभी 'देशी रिकॉर्ड्स' आपको देखने को मिलेंगे. इसके अलावा 'जाऊंगी पानी लेने मैं', कबूतर और भी बहुत सारे प्रोजेक्ट हैं. उन्होंने बताया कि उनके फैन्स राजस्थान, दिल्ली, यूपी, हरियाणा सहित कई जगहों पर हैं. सभी उन्हें बहुत प्यार करते हैं.