बागपत :जिले के खेकड़ा क्षेत्र में यमुना खादर में कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान सुभानपुर खादर क्षेत्र में छापामारी करते हुए पुलिस ने कच्ची शराब बरामद की. जिसमें भारी मात्रा में लहन और तैयार की गई कच्ची शराब को पुलिस ने नष्ट कराया है. हालांकि मौके से कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी, लेकिन आबकरी अधिकारी ने बताया के त्योहार सीजन और आगामी चुनाव को देखते हुए जनपद में आबकारी विभाग सर्च अभियान चला रहा है.
इसके मद्देनजर खेकड़ा थाना क्षेत्र के सुभानपुर खादर में कल छापामारी की गई थी. जहां कच्ची शराब का बनना पकड़ा गया. जिस पर कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने लहन को नष्ट कर दिया और कच्ची शराब को भी नष्ट कर दिया गया. फिलहाल आबकारी विभाग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और पड़ताल में जुट गई है. वहीं दूसरी छापामारी में पुलिस ने हरियाणा मार्का शराब बरामद की है.