बागपतः बागपत शहर की कोतवाली पुलिस और एसओजी की शनिवार की देर रात अपराधियों से मुठभेड़ हो गयी. जिसमें एक कांस्टेबल जख्मी हो गया. हालांकि पुलिस की गोली से एक अपराधी भी जख्मी हुआ है. पुलिस ने जख्मी कांस्टेबल और अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, उप निरीक्षक की लूटी पिस्टल बरामद - bagpat khabar
बागपत में पुलिस-एसओजी की देर रात बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गयी. जिसमें पुलिस की गोली से एक अपराधी जख्मी हो गया. पुलिस ने उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस के हत्थे चढ़ा अपराधी
घायल अपराधी का नाम गौरव है, जो शहर कोतवाली क्षेत्र के टटीरी कस्बे का रहने वाला है. पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक लूटा हुआ पिस्टल, 9,500 रुपये की नगदी समेत एक तमंचा भी बरामद किया है. देर रात बदमाशों ने व्यापारी से 30 हजार रुपये की नगदी लूटी थी और फरार हो गए थे. वारदात के बाद पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया था. लेकिन बाइक पर बैठाकर थाने ले जाते समय बदमाश ने मौका पाकर उप निरीक्षक की पिस्टल को लूट लिया और बाइक से कूदकर फरार हो गया था. शनिवार की देर रात बागपत चमरवाल रोड पर पुलिस और फरार बदमाश की मुठभेड़ हो गयी. जिसमें बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गयी. जिससे वो गिर पड़ा. पुलिस ने मौका पाते ही उसे दबोच लिया. इसके पास से उप निरीक्षक गजेन्द्र सिंह से लुटी हुई पिस्टल भी बरामद हो गई है. हालांकि इस दैरान कांस्टेबल सिराजखान घायल हो गया था, जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल पुलिस घायल बदमाश के साथियों की तलाश में जुट गई है.