उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस और गौ तस्करों में मुठभेड़, दो बदमाश और एक सिपाही घायल - बागपत में मुठभेड़

बागपत में पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश और एक सिपाही घायल हो गया. तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके पास से प्रतिबंधित पशु का मांस बरामद हुआ है.

बागपत
बागपत

By

Published : Jun 3, 2023, 1:14 PM IST

बागपत में पुलिस और गौ तस्करों में मुठभेड़

बागपत:12 दिन बाद फिर शनिवार को पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें दोनों ओर से चली गोली से दो तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गए. जबकि, तस्करों की गोली से एक कॉन्स्टेबल भी घायल हो गया. तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से एक कार, तमंचा और 3 क्विंटल प्रतिबंधित पशु का मीट बरामद किया गया. आरोपी मुजफ्फरनगर में पशु कटान कर मीट को कार में लेकर दिल्ली बेचने के लिए जा रहे थे. बागपत राष्ट्र वंदना चौक पर एक सूचना के बाद पुलिस का तस्करों से सामना हो गया. इसके बाद तस्कर कार लेकर युमना खादर की ओर भागे तो माता कॉलोनी पुस्ता के पास पुलिस ने आरोपियों को घेर लिया.

सीओ विजय चौधरी ने बताया कि 3 जून को सुबह 5 बजे माता कॉलोनी पुस्ता के पास थाना कोतवाली बागपत पुलिस और पशु तस्करी करने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड हुई. इसमें दो बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया. साथ ही एक पुलिस का जवान भी घायल हुआ है. सभी घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया है. जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान भूरा निवासी रसूलपुर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर और रहीशु निवासी बागपत के रूप में हुई है. इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक कार, जिसमें करीब 3 क्विंटल प्रतिबंधित पशु का मांस, 2 तमंचे, 4 जिंदा कारतूस, 2 खोका कारतूस, 2 अवैध छुरी और एक कुल्हाड़ी बरामद हुई है.

यह भी पढ़ें:एसआईटी खोलेगी आरटीओ कार्यालय में हुए घोटालों के राज, परिवहन मंत्री ने कही यह बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details