उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़, तीन गिरफ्तार, तीन फरार - बागपत पुलिस ने तीन गौ तस्करों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन मौके से फरार हो गए है.

पुलिस ने तीन गौ तस्करों को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 30, 2019, 6:48 PM IST

बागपत: जिले के बागपत थाना क्षेत्र पुलिस की अहेड़ा गांव में गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से दो तस्कर घायल हो गए. जबकि एक तस्कर को पुलिस ने सही सलामत गिरफ्तार कर लिया. वहीं, तीन मौके से फरार हो गए है. घायल तस्करों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तस्करों के पास से एक होन्डा सिटी गाड़ी, दो तमंचे, जिंदा कारतूस समेत पशुओं को दिए जाने वाले नशे के इंजेक्शन बरामद किए हैं.

पुलिस ने तीन गौ तस्करों को किया गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला

  • मामला बागपत थाना क्षेत्र का है
  • पुलिस को सूचना मिली कि देर रात में कुछ संदिग्ध लोग गांव में घूमकर पशुओं की चोरी करते हैं.
  • पुलिस ने सूचना के आधार पर अहेड़ा गांव में संदिग्ध गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की.
  • गाड़ी सवारों ने फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो गौ तस्कर घायल हो गए.
  • एक तस्कर को पुलिस ने सही हालत में गिरफ्तार कर लिया.
  • अंधेरा का फायदा उठाकर तीन तस्कर फरार हो गए.
  • पुलिस की गिरफ्त में आये तीनों तस्कर दिल्ली के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: बिजली नहीं पनचक्की से चलती है अंग्रेजों के जमाने की आटा चक्की

पुलिस की गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो तस्कर घायल हो गए. घायल तस्करों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
-गोपेंद्र प्रताप, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details