उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: दो पक्षों के विवाद में आठ लोग घायल - बागपत में आठ लोग घायल

यूपी के बागपत जिले में दो पक्षों में जमकर पथराव और लाठी डंडे चले. इस विवाद में सात महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है.

दो पक्षों के विवाद में आठ लोग घायल
दो पक्षों के विवाद में आठ लोग घायल

By

Published : Sep 13, 2020, 7:00 PM IST

बागपत: जनपद के कोतवाली बड़ौत क्षेत्र में कूड़ा डालने को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षो में खूनी संघर्ष हो गया. बातचीत के बाद हुई बहस के चलते दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. वहीं देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव भी शुरू हो गया, जिसके चलते सात महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी बड़ौत में घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया है.

घटना जिले के कोतवाली क्षेत्र स्थित बड़ौत इलाके की है, जहां क्षेत्र के ही बड़का गांव में रहने वाले मदन सिंह और पंकज सिंह पक्ष के लोगों के बीच कूड़ा डालने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष के दबंगों ने अचानक से दूसरे पक्ष की महिलाओं पर हमला करते हुए लाठी-डंडों से पिटाई कर दी, जिससे लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव भी हो गया. वहीं दोनों पक्षों में हुए संघर्ष के बीच एक पक्ष की सात महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कर उचित विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details