उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पर्यावरण जागरूकता को लेकर डीएम एसपी ने 5000 बच्चों के साथ निकाली रैली - uttar pradesh news

यूपी के बागपत में पर्यावरण जागरूकता को लेकर डीएम एसपी ने 5000 बच्चों के साथ रैली निकाली. रैली में शामिल छात्र छात्राएं 'जल है तो कल है', पर्यायवरण बचाओ, के स्लोगन लिखी तख्तियां भी हाथों में लिए हुए नज़र आये.

रैली को हरी झन्डी दिखाकर रवाना करती डीएम

By

Published : Aug 8, 2019, 1:10 PM IST

बागपत:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 9 अगस्त को 22 करोड़ पेड़ लगाने के अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद में स्कूली बच्चों ने रैली निकाली. डीएम शकुंतला गौतम ऒर एसपी शैलेश पांडेय ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली में बड़ौत क्षेत्र से विभिन्न स्कूलों के करीब पांच हजार छात्र छात्राए शामिल हुए.

पर्यावरण जागरूकता को लेकर डीएम एसपी ने 5000 बच्चों के साथ निकाली रैली

पेड़ पौधे लगाए जाएंगे ओर होगी उनकी जियो टैगिंग....

  • बता दें कि 9 अगस्त को बागपत में 9 लाख पेड़ पौधे लगाए जाएंगे और उनकी जियो टैगिंग भी की जाएगी.
  • रैली में शामिल छात्र छात्राएं जल है तो कल है, पर्यायवरण बचाओ, जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां भी हाथों में लिए हुए नजर आये.
  • जागरूकता रैली की शुरुआत बागपत के बड़ौत स्थित वीर स्मारक इंटर कॉलेज से शुरू की गई.
  • स्कूली छात्रों की रैली बड़ौत के मुख्य मुख्य मार्गो व बाजारों से होती हुई जनता वैदिक इंटर कॉलेज में पहुंची.
  • जहां डीएम बागपत शकुंतला गौतम ने बच्चों की शपथ दिलवाते हुए रैली का समापन किया.

आज जनपद बागपत के तहसील बड़ौत जलसंचय और पर्यावरण जागरूकता को लेकर रैली निकाली गई. 5000 बच्चों के साथ हम सब सामिल हुए .रैली में शामिल छात्र छात्राएं जल है तो कल है, पर्यायवरण बचाओ, के स्लोगन लिखी तख्तियां बनाकर ले आए है.

शकुंतला गौतम ,डीएम बागपत

ABOUT THE AUTHOR

...view details