उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: बाल श्रम व बंधुआ मजदूरी को लेकर जिलाधिकारी और यूनिसेफ के अधिकारियों की हुई बैठक - UNICEF officials meeting on child bonded labor in bagpat

बागपत जिले में मंगलवार को विकास भवन सभागार का आयोजन किया गया. इसमें बाल श्रम संरक्षण एवं बंधुआ मजदूरी को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

etv bharat
जिलाधिकारी और यूनिसेफ के अधिकारियों की हुई बैठक

By

Published : Nov 28, 2019, 12:11 PM IST

बागपत: जिले में मंगलवार को बाल श्रम संरक्षण एवं बंधुआ मजदूरी को लेकर जिले के विकास भवन सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस आयोजन में पुलिस प्रशासन के अधिकारी और ईंट भट्ठा एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं को बाल श्रम संरक्षण को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिए गए. साथ ही बंधुआ मजदूर रोकने को लेकर स्पेशल टीम बनाने के निर्देश भी दिए गए.

जिलाधिकारी और यूनिसेफ के अधिकारियों की हुई बैठक.

विकास भवन सभागार में कार्यशाला का आयोजन

  • जिले में बुधवार को जिले के विकास भवन सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.
  • आयोजन में जिलाधिकारी महिला एवं बाल कल्याण विकास विभाग, श्रम विभाग और बंधुआ श्रम, यूनिसेफ की टीम ने भाग लिया.
  • इस आयोजन में बच्चों को व उनके अभिभावकों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए.
  • बैठक में जिलाधिकारी ने कहा जिन स्थानों पर कामकाजी बच्चे ज्यादा दिखाई देते हैं ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाए.
  • स्थानों को चिन्हित कर उन पर संबंधित एसडीएम की टीम नजर रखें.
  • जो भी माता-पिता बच्चों को शिक्षित करने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं तो उन पर भी कानून के अंतर्गत कार्रवाई की जाए.
  • प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए अप्रैल से लेकर अब तक बाल श्रम के अंतर्गत 17 बच्चों को पकड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details