पूर्व BJP जिलाध्यक्ष हत्याकांड: DGP ने छपरौली थाने के इंस्पेक्टर को किया निलंबित - छपरौली के इंस्पेक्टर निलंबित
11:50 August 11
बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की हत्या की गई.
बागपत: बीजेपी नेता की हत्या के मामले में डीजीपी ने बड़ी कार्रवाई की है. छपरौली थाने के इंस्पेक्टर दिनेश चिकारा को डीजीपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. अपराध रोकने में असफल रहने पर यह कार्रवाई हुई है.
यूपी के बागपत जिले के छपरौली गांव में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की मंगलवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, खोखर जब सुबह खेत पर टहलने गए थे तभी उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं गईं. जब लोग खेत तक पहुंचे तो उनका शव खून से लथपथ मिला. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस पुरानी रंजिश और राजनीतिक रंजिश को देखते हुए जांच कर रही है.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी नेता की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं.