उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत पहुंचा शिव भक्तों का जत्था - बागपत पुलिस

उत्तर प्रदेश के बागपत में ऐतिहासिक परशुरामेश्वर महादेव मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. शिवभक्तों की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ऐतिहासिक परशुरामेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचे लाखों श्राद्धालु

By

Published : Jul 31, 2019, 4:04 AM IST

बागपत: जिले के ऐतिहासिक परशुरामेश्वर महादेव मंदिर में लगने वाले तीन दिवसीय मेले का मंगलवार को तीसरा दिन था. मंदिर में मंगलवार को झंडारोहण के पूजन के बाद त्रियोदसी का जलाभिषेक किया गया. जलाभिषेक करने के लिए मंदिर परिसर में शिवभक्तों की लाइन लगी रही.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम-
जिले की डीएम शकुंतला और एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने मंदिर में सुरक्षा की पूरी कमान संभाले रखा. कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के सख्त इंतजाम किये गए थे, जिसके चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गई थी.

ऐतिहासिक परशुरामेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचे लाखों श्राद्धालु.

क्या है मंदिर का महत्व-
जिले के पूरा गांव में ऐतिहासिक परशुरामेश्वर महादेव मंदिर स्थित है. यहां शिवलिंग की स्थापना भगवान परशुराम ने घोर तपस्या करने के बाद की थी. इस मंदिर की मान्यता है कि यहां पर जिसने भी जो मांगा है, भगवान भोले नाथ ने उन्हें दिया है.

लगता है मेला-
मंदिर पर तीन दिवसीय मेला फाल्गुन और श्रावण मास में शिवरात्रि पर लगता है. इसमें लाखों श्रद्धालु यहां जलाभिषेक करते हैं. इस तीन दिवसीय मेला में लाखों कांवड़िए आते हैं. यहां पर शिवभक्त जलाभिषेक करते हैं. शिवभक्तों को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details