बागपतः डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Dera chief Gurmeet Ram Rahim) के अनुवाययियों में खुशी का मौहाल है. राम रहीम को फिर से 40 दिन की पैरोल मिली है. शुक्रवार को सुनारिया जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच उसे बरनवा गांव में डेरा सच्चा यशोदा आश्रम में लाया जाएगा. इसको लेकर डेरे में उसके अनुयायियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. डेरा प्रमुख अपने अनुयायियों के बीच आज दीवाली मनाएगा.
गौरतलब है कि राम रहीम को फिर से 40 दिन की पैरोल मिली है. डेरा प्रमुख राम रहीम हत्या व रेप के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है. राम रहीम 88 दिन बाद एक बार फिर से डेरा सच्चा सौदा आश्रम बरनावा में पहुंच रहा है. राम रहीम के डेरे में आने को लेकर उसके अनुयायियों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. वहीं, डेरे में उसके समर्थकों की चहलकदमी भी बढ़ गई हैं. इसी साल 17 जून 2022 को डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम एक माह की पैरोल पर जब बरनावा डेरे में पहुंचा तो कई राज्यों से अनुयायियों की भीड़ उसे देखने और प्रवचन सुनने के लिए उमड़ी थी.