उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में त्यागी समाज ने प्रदर्शन कर श्रीकांत त्यागी को रिहा करने की मांग उठाई - Shrikant Tyagi case

बागपत के जिला मुख्यालय पर त्यागी समाज के लोगों ने श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर धरना प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में त्यागी समाज के लोग जिला मुख्यालय पर इकट्ठा हुए और श्रीकांत त्यागी के समर्थन में नारेबाजी की.

Etv Bharat
बागपत में त्यागी समाज का धरना प्रदर्शन

By

Published : Aug 19, 2022, 3:01 PM IST

बागपत: नोएडा में श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर लगातार त्यागी समाज के लोगों में आक्रोश पनप रहा है. श्रीकांत त्यागी पर हुई कार्रवाई को जहां त्यागी समाज के लोग गलत ठहरा रहे हैं, वहीं उनके परिवार पर हुए अत्याचारों के खिलाफ भी लगातार त्यागी समाज में रोष पनप रहा है. इसी को लेकर शुक्रवार को त्यागी समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और श्रीकांत त्यागी के समर्थन में नारेबाजी की.

धरना प्रदर्शनकारियों ने दी जानकारी


भारतीय राष्ट्रीय मजदूर किसान संगठन राष्ट्रीय वादी अध्यक्ष प्रदीप त्यागी ने कहा कि त्यागी समाज को बीजेपी सरकार अपना बंधुआ मजदूर मानती है. जबकि त्यागी समाज हमेशा देश के विकास के लिए आगे रहा है. अब बीजेपी सरकार त्यागी समाज की अनदेखी कर रही है और श्रीकांत त्यागी को गलत तरीके से फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि जिस महिला के साथ श्रीकांत त्यागी की बहस हुई थी, उस महिला पर भी वही कार्रवाई बनती है. क्योंकि उस महिला ने वहां से पेड़ उखाड़ने का काम किया था. अधिकारियों को महिला और बीजेपी सांसद महेश शर्मा पर भी कार्रवाई करनी चाहिए. अगर इन दोनों पर कार्रवाई नहीं होती है तो श्रीकांत त्यागी को जल्द रिहा करना चाहिए. श्रीकांत त्यागी जल्द रिहा नहीं हुये तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

इसे भी पढ़े-गाजियाबाद में भी श्रीकांत त्यागी जैसा मामला, कोसमोस गोल्डन हाईट्स सोसाइटी के लोगों पर हमला, तीन गिरफ्तार


बाबूराम त्यागी ने कहा कि श्रीकांत त्यागी पर गलत तरीके से षड्यंत्र के तहत कार्रवाई की जा रही है. श्रीकांत त्यागी ने सिर्फ महिला के पति से अभद्रता भरी बात कही थी. महिला को उन्होंने कुछ नहीं बोला. बल्कि महिला ने ही उनसे अभद्रता की. बीजेपी सरकार त्यागी समाज की अनदेखी कर रही है. 2024 में त्यागी समाज बीजेपी को सबक सिखाएगा. भारतीय किसान यूनियन भानु के बागपत जिला अध्यक्ष आशीष वशिष्ठ ने कहा कि श्रीकांत त्यागी को गलत तरीके से फंसाया गया है. अगर श्रीकांत त्यागी की जल्द रिहाई नहीं होती तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे और सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे. साथ ही 2024 में त्यागी समाज बीजेपी को सबक सिखाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details