बागपत : बड़ौत में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे 709 B पर टायर शोरूम के मालिक से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई. रकम न मिलने पर उसके साथ मारपीट की गई. साथ ही तीन दिन में रकम न देने पर जान से मारने और बेटे के अपहरण की धमकी भी दी गई.
आरोपी कई आपराधिक घटनाओं में जेल जा चुका है. हत्या के प्रयास में जेल जाने के बाद वह अब जमानत पर छूटा है. बीते कल आरोपी व्यापारी के शोरूम पर पहुंचा और पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी. उसने विरोध किया तो आरोपित ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर उसे और उसके बेटे के साथ मारपीट की और धमकी दी कि यदि उसने रुपये नहीं दिए तो वह उसके बेटे का अपहरण कर लेगा. घटना के बाद से व्यापारी दहशत में है.