उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष ने महिला को जलाने के आरोपियों को कराया गिरफ्तार, सफदरगंज अस्पताल में चल रहा इलाज

दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष ने महिला को जलाने के आरोपियों को गिरफ्तार कराया. महिला का दिल्ली सफदरगंज अस्पताल में इलाज चल रहा है. बागपत के दोघट थाना क्षेत्र में महिला को जलाने का मामला सामने आया था. इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था.

महिला को जलाने का मामला
महिला को जलाने का मामला

By

Published : May 23, 2022, 9:40 AM IST

बागपत: जनपद के दोघट थाना क्षेत्र में 20 मई को महिला को पेट्रोल डालकर जलाने के मामला में पति, सास और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. महिला का दिल्ली सफदरगंज अस्पताल में इलाज चल रहा है. दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने महिला को जलाने के आरोपियों को गिरफ्तार करा दिया.

दोघट थाना क्षेत्र के तमेलागढ़ी गांव में महिला को जलाने के मामले में उसके मामा ने पति, सास और ननद के खिलाफ मुकदमा कराया था. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने महिला को जलाने के आरोपी पति और सास को दिल्ली में गिरफ्तार करा दिया. दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को दोघट पुलिस के सुपुर्द कर दिया. दोघट पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का आरोप है कि 90 प्रतिशत जली अवस्था में महिला उपचार करा रही हैं. लेकिन, आरोपी उस पर बयान न देने का दबाव बनाने के लिए अस्पताल में डेरा डाले हुए था.

दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष

यह भी पढ़ें:कब्र से निकला शव खोलेगा हत्या की गुत्थी, ईमाम पर बीवी को तंत्रक्रिया से मार डालने का आरोप

दोघट थाना क्षेत्र के तमेलागढ़ी गांव में 20 मई की शाम तिरसपाल पर आरोप लगा था कि उसने अपनी पत्नी मनु को पेट्रोल डालकर जला दिया है. मनु के मामा बाबूराम ने तिरसपाल के साथ मनु की सास फूलमती और ननद बबीता के खिलाफ मुकदमा कराया था. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने ट्वीटर पर वीडियो के साथ पोस्ट डाली. इसमें लिखा कि बागपत में पत्नी को पेट्रोल से 90 प्रतिशत जलाने के बाद उसका पति दबंगई से सफदरगंज अस्पताल में अपनी पत्नी को बयान न देने के लिए धमकाता था. एफआईआर दर्ज होने के बाद भी यूपी पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया. हमने अपराधी को पकड़वाकर दिल्ली पुलिस को सौंपा. उसके बाद बागपत पुलिस ने ट्वीटर पर स्वाति मालीवाल को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने और गिरफ्तारी की सूचना दी.

दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details