उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: यमुना में मिली युवक की लाश, नहीं हो सकी शिनाख्त - युवक का शव तैरता हुआ मिला

यूपी के बागपत में यमुना नदी में एक युवक का शव मिला है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को नदी से निकलवाकर शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यमुना में मिला युवक का शव
यमुना में मिला युवक का शव.

By

Published : Aug 4, 2020, 8:24 PM IST

बागपत: जिले के शहर कोतवाली इलाके में यमुना नदी में एक युवक का शव बरामद हुआ है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

शहर कोतवाली इलाके में यमुना नदी में युवक का शव मिलने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकलवाकर उसकी शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि अज्ञात युवक की पहले तो पीट-पीटकर हत्या की गई और उसके बाद शव को नदी में डालकर हत्यारे मौके से फरार हो गए. पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुटी है.

शव शहर कोतवाली क्षेत्र के यमुना नदी में पड़ा हुआ मिला है. अज्ञात शव है, लेकिन मृतक के शरीर पर चोटों के निशान हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है. शव चार-पांच दिन पुराना लग रहा है है. काफी प्रयासों के बाद भी शव की शिनाख्त नही हो पाई है.

सीओ सिटी ओमपाल सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है. शव की पहचान हो जाए, तब हत्या या आत्महत्या के कारणों का पता लगेगा. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details