बागपत:उत्तर प्रदेश के बागपत में संदिग्ध परिस्थिति में 25 वर्षीय महिला का फांसी से लटकता शव मिला. सूचना पर सीओ आलोक सिंह मौके पर पहुंचे और शव को नीच उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ आलोक सिंह ने महिला के ससुराल पक्ष के लोगों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली.
घटना की जानकारी पर महिला के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी पुष्पा की शादी 27 अक्टूबर 2020 को बड़ौत में आजाद नगर कालोनी निवासी आनंदपाल से हुई थी. आनंदपाल मूल रूप से दाहा गांव का रहने वाला है और प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापक है. उन्होंने बताया कि उनका दामाद उनकी बेटी से दहेज के पैसे मांग रहा था, लेकिन वे दहेज नहीं दे सके. जिसके चलते उनकी बेटी की हत्या कर उसे आत्महत्या बताया जा रहा है.