उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: गन्ने के खेत में मिला युवक का शव, आधार कार्ड से हुई शिनाख्त - dead body found of man

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में गन्ने के खेत में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान उसके जेब से मिले आधार कार्ड से की है.

ETV Bharat
गन्ने के खेत में युवक का शव.

By

Published : Jan 1, 2020, 1:06 PM IST

बागपत: जिले में आपराधिक वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है. मामला कोतवाली बागपत इलाके का है, जहां गन्ने के खेत में अज्ञात युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त की है.

गन्ने के खेत में युवक का शव.
  • मामला कोतवाली बागपत इलाके के मीतली गांव का है.
  • गन्ने के खेत में अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ मिला.
  • शरीर पर चोटों के भी निशान थे, जिसकी सूचना गांव के लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात शव की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुट गई.
  • मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान कर ली गई है.
  • युवक की पहचान दक्षिण पश्चिम दिल्ली के गांव छावला, काबा मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय कृष्ण कुमार के रूप में हुई है.
  • पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
  • पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुटी है.
  • पुलिस मृतक के परिजनों से सम्पर्क करने के प्रयास में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details