बागपत: जिले में आपराधिक वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है. मामला कोतवाली बागपत इलाके का है, जहां गन्ने के खेत में अज्ञात युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त की है.
- मामला कोतवाली बागपत इलाके के मीतली गांव का है.
- गन्ने के खेत में अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ मिला.
- शरीर पर चोटों के भी निशान थे, जिसकी सूचना गांव के लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात शव की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुट गई.
- मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान कर ली गई है.
- युवक की पहचान दक्षिण पश्चिम दिल्ली के गांव छावला, काबा मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय कृष्ण कुमार के रूप में हुई है.
- पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
- पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुटी है.
- पुलिस मृतक के परिजनों से सम्पर्क करने के प्रयास में जुटी है.