बागपत: जिले के छपरौली थाने में 25 मई की रात को 40 वर्षीय किसान अजीत सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद से वारदात की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने खुलासा किया. हत्या की इस वारदात को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि मृतक की बेटी निशा ने अपने प्रेमी और एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर दिया था.
मेरे पिता का गलत आचरण था, जिसके चलते वह हम लोगों से पूरे दिन काम कराते थे और खाने के लिए कुछ भी नहीं देते थे. मेरे प्रेम संबंधों में भी बाधा बने थे. जिसके चलते मैने अपने पिता को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी.
-आरोपी बेटी