बागपत:जनपद के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में एक दलित को भाजपा के पक्ष में वोट डालना भारी पड़ गया. बताया जा रहा है कि दबंगों ने दलित समाज की महिलाओं को न सिर्फ जमकर पीटा बल्कि उनकी 9 बीघा भूमि पर भी कब्जा कर लिया. पीड़ित परिवार जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और प्रार्थना पत्र सौंपते हुए दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा इस्लामपुर निवासी कांता ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है. इसमें उन्होंने बताया कि यूपी विधानसभा चुनाव में उनके परिवार ने भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया था. इससे विशेष जाति के लोग भड़क गए और उन्होंने दबंगई दिखाते हुए हम लोगों के साथ मारपीट की. साथ ही 9 बीघा भूमि पर भी अपना कब्जा जमा लिया.