उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: दबंगों ने किसान को मारी गोली, हालत गंभीर - बागपत में दबंगों ने किसान को मारी गोली

यूपी के बागपत जिले में एक किसान को दबंगों ने गोली मार दी. किसान पर धारदार हथियार से हमला भी किया, जिसके चलते किसान को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बागपत समाचार.
अस्पताल.

By

Published : Jun 19, 2020, 11:08 PM IST

बागपत: जनपद में आपसी रंजिश के चलते आए दिन हो रहे जानलेवा हमले और हत्याओं का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मेढ़ के विवाद में गांव के दबंगों ने खेत पर काम कर रहे एक किसान को गोली मार दी. किसान पर धारदार हथियार से हमला भी किया, जिसके चलते किसान नितिन को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ताजा मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के लुहारी गांव का है. गांव में एक किसान को मेढ़ के विवाद में गोली मार दी गई. गोली लगने से किसान घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल में घायल किसान का उपचार चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी आरोपी की कोई गिरफ्तारी की बात सामने नहीं आ पाई है. इस गोलीकांड के बाद गांव में दहशत का माहौल है. वहीं गांव का कोई व्यक्ति कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details