उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार - बागपत ताजा खबर

बागपत में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश मुकदमा संख्या 71/21 धारा 394 में फरार चल रहा था.

पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jun 3, 2021, 9:43 PM IST

बागपत: जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.

क्या है मामला
मामला खेकड़ा थाना क्षेत्र के बड़ा गांव के पास का है. जहां पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो बदमाश ने फायरिंग कर दी और फरार होने की कोशिश करने लगा. लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल भिजवाया गया. घायल बदमाश की पहचान हर्ष पुत्र सजनु निवासी टर्निका सिटी जनपद गाज़ियाबाद के रूप में हुई है. हर्ष मुकदमा संख्या 71/21 धारा 394 में फरार चल रहा था. पुलिस ने हर्ष के पास से एक तमंचा कारतूस और एक बाइक को बरामद किया है. एसपी बागपत के द्वारा बदमाश हर्ष पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

इसे भी पढ़ें-ट्रैक्टर और मशीन में लगी भीषण आग, वीडियो वायरल

सीओ खेकड़ा युवराज सिंह ने बताया कि मंगलवार पुलिस रटौल नाके पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हो गई. बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details