बागपत: जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.
क्या है मामला
मामला खेकड़ा थाना क्षेत्र के बड़ा गांव के पास का है. जहां पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो बदमाश ने फायरिंग कर दी और फरार होने की कोशिश करने लगा. लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल भिजवाया गया. घायल बदमाश की पहचान हर्ष पुत्र सजनु निवासी टर्निका सिटी जनपद गाज़ियाबाद के रूप में हुई है. हर्ष मुकदमा संख्या 71/21 धारा 394 में फरार चल रहा था. पुलिस ने हर्ष के पास से एक तमंचा कारतूस और एक बाइक को बरामद किया है. एसपी बागपत के द्वारा बदमाश हर्ष पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.