बागपतः थाना सिंघावली अहीर पुलिस और बदमाशों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा. पकड़ा गया बदमाश जिले के सक्रिय गैंग का लीडर बताया जाता है, जिसके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और एक तमंचा बरामद किया है.
बागपतः पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश गिरफ्तार
बागपत जिले के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गोली लगने से बदमाश जहीर खान घायल हो गया. वहीं कार्रवाई के दौरान फरार होने में कामयाब रहे साथी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
पुलिस और बदमाशों के बीच ये मुठभेड़ सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के तैडा गांव के जंगलों में हुई. थानाध्यक्ष शिवप्रकाश चौहान को मुखबिर से बदमाशों की सूचना मिली थी, जिसके बाद तैडा पुलिस चौकी पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान जैसे ही पुलिस ने अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश जहीर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी जंगलों में फरार हो गया.
पकड़ा गया बदमाश सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के डोला गांव का रहने वाला जहीर खान है, जो जनपद D-51 गैंग का सक्रिय लीडर है. जहीर पर हरियाणा और यूपी के बागपत, मेरठ ओर गौतम बुद्धनगर जिले में 15 मुकदमे दर्ज हैं. जनपद में नए पुलिस कप्तान के चार्ज संभालते ही एक बार फिर ऑपरेशन क्लीन चालू हो गया है, जिससे अपराधियों में खौफ साफ दिख रहा है.