बागपतः जिले में सोमवार की देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. इसके बाद वे फरार हो गये. वारदात की वजह पुरानी रंजिश बतायी जा रही है. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
बागपत में बदमाशों ने युवक को मारी गोली - बागपत का समाचार
बागपत में बीती रात पुरानी रंजिश के चलते बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. जिसके बाद वे फरार हो गये. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुरानी रंजिश की वजह से मारी गोली
दरअसल, पूरा मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के टयोढ़ी गांव का है, जहां का रहने वाला सुमित सोमवार की देर रात अपने घर जा रहा था. इसी बीच रास्ते में बदमाशों ने उसे गोली मार दी. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गये. घायल युवक की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे और आस-पास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि किसी पुरानी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. पूरे मालमे की तफ्तीश की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा.