उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: बदमाशों ने ईंट से पीट-पीटकर किसान को उतारा मौत के घाट - criminals murdered farmer

यूपी के बागपत जिले में इन दिनों बदमाश बेखौफ हैं. अभी 9 सितम्बर को बैंक में हुई डकैती का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि छपरौली थाना क्षेत्र में एक किसान का शव गन्ने के खेत में पड़ा हुआ मिला. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

बागपत में किसान की हत्या.

By

Published : Sep 16, 2019, 1:14 PM IST

बागपत: जिले में आपराधिक वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. बेखौफ बदमाश आए दिन एक के बाद एक बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. एक सप्ताह पूर्व हुई दिनदहाड़े बैंक की डकैती का पुलिस अभी खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि बदमाशों ने खेत में काम करने गए किसान की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को गन्ने के खेत मे फेंक कर फरार हो गए.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.
क्या है पूरा मामला
मामला छपरौली थाना इलाके के शबगा गांव का है, जहां गांव के ही रहने वाले बुजुर्ग किसान कृष्ण रविवार शाम अपने खेतों में गए हुए थे, लेकिन वह वापस अपने घर नहीं लौटे. परिजनों ने किसान की काफी तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिले. सोमवार सुबह परिजन जब उन्हें तलाश कर रहे थे तो गन्ने के खेत में उनका शव खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं और मामले का जल्द खुलासा करने की बात कह रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-बागपत: पुलिस ने पकड़ी 20 लाख रुपये की अवैध शराब

पहले भी हो चुकी हैं आपराधिक वारदातें
छपरौली थाना क्षेत्र में बदमाशों का आतंक है और पुलिस बदमाशों के सामने पस्त नजर आ रही है. नौ सितंबर को बेखौफ बदमाशों ने छपरौली थाना इलाके के ही गांव तुगाना में सिंडिकेट बैंक में दिनदहाड़े 15 लाख रुपयों की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था और कर्मचारियों के साथ मारपीट कर मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: बागपत: चचेरे भाई ने किया 3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म

इस डकैती की गूंज लखनऊ तक पहुंची थी और डीजीपी ने वारदात का संज्ञान लेते हुए जल्द खुलासा करने के सख्त आदेश दिए थे. वहीं पुलिस अभी बैंक डकैती का खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि आज फिर किसान की हत्या की वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.

मुकदमा पंजीकृत करने के बाद कार्रवाई की जा रही है. संबंधित थानों और संबंधित सीओ को मामले में वर्कआउट करने के निर्देश दे दिए गए हैं. अगर यह वर्कआउट नहीं होता है तो हम बड़ी कार्रवाई करेंगे.
-प्रताप गोपेन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details