बागपत: जिले में आपराधिक वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. बेखौफ बदमाश आए दिन एक के बाद एक बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. एक सप्ताह पूर्व हुई दिनदहाड़े बैंक की डकैती का पुलिस अभी खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि बदमाशों ने खेत में काम करने गए किसान की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को गन्ने के खेत मे फेंक कर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें:-बागपत: पुलिस ने पकड़ी 20 लाख रुपये की अवैध शराब
पहले भी हो चुकी हैं आपराधिक वारदातें
छपरौली थाना क्षेत्र में बदमाशों का आतंक है और पुलिस बदमाशों के सामने पस्त नजर आ रही है. नौ सितंबर को बेखौफ बदमाशों ने छपरौली थाना इलाके के ही गांव तुगाना में सिंडिकेट बैंक में दिनदहाड़े 15 लाख रुपयों की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था और कर्मचारियों के साथ मारपीट कर मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: बागपत: चचेरे भाई ने किया 3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म
इस डकैती की गूंज लखनऊ तक पहुंची थी और डीजीपी ने वारदात का संज्ञान लेते हुए जल्द खुलासा करने के सख्त आदेश दिए थे. वहीं पुलिस अभी बैंक डकैती का खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि आज फिर किसान की हत्या की वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.
मुकदमा पंजीकृत करने के बाद कार्रवाई की जा रही है. संबंधित थानों और संबंधित सीओ को मामले में वर्कआउट करने के निर्देश दे दिए गए हैं. अगर यह वर्कआउट नहीं होता है तो हम बड़ी कार्रवाई करेंगे.
-प्रताप गोपेन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक