बागपत: जिले में बदमाशों ने लाखों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देकर एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है. बदमाशों ने दिनदहाड़े एक गुड़ व्यापारी से लाखों रुपये की लूट की और फरार हो गए. लूट की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ, एएसपी और एसपी पीड़ित से घटना की जानकारी जुटा रहे हैं.
मामला सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र का है. देवांश पब्लिक स्कूल के पास से गुड़ व्यापारी धीर सिंह अपने भाई के साथ 7 लाख 40 हजार लेकर रोशनगढ़ गांव से अपने गांव शोभापुर जा रहा था. रास्ते में बाइक सवार 3 बदमाशों ने धीर सिंह की बाइक में टक्कर मार दी. इससे दोनों भाई बाइक के साथ गिर पड़े. इससे पहले कि दोनों भाई कुछ समझ पाते, तब तक बाइक सवार लुटेरे तमंचे के बल पर बाइक और पीड़ित का मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. पुलिस पीड़ित से मामले की जानकारी जुटाने में लगी हुई है और जल्द खुलासा करने की बात कह रही है.
धीर सिंह निवासी शोभापुर ने पुलिस को सूचना दी कि वह शोभापुर जा रहे थे. देवास पब्लिक स्कूल के पास 3 बाइक सवार बदमाशों ने उनके साथ 7.50 लाख रुपये लूट की. बदमाशों ने बाइक भी छीन ली.
बागपत-मेरठ हाईवे पर गुड़ व्यापारी से लाखों की लूट - बागपत सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में लूट
उत्तर प्रदेश के बागपत में कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक गुड़ व्यापारी से लाखों रुपये लूट लिए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
गुड़ व्यापारी से लाखों की लूट.