बागपत : जनपद के मामला छपरौली थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तुगाना हर की पटरी पर बदमाश किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश पुलिस के ऊपर फायरिंग करते हुए भागने लगे और जंगलों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई.
पुलिस की गोली लगने से 5 हजार रुपये का एक इनामी बदमाश दीपक घायल हो गया. दीपक बावरिया गैंग का शातिर अपराधी है. वह शामली जिले के झिंझाना कस्बे का रहने वाला है.
मुठभेड़ में 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार -
- पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए विषेध अभियान चला रही है.
- मामला छपरौली थाना क्षेत्र का है .
- पुलिस को सूचना मिली कि तुगाना हर की पटरी पर बदमाश किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.
- पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों को रोकने का प्रयास किया.
- बदमाश पुलिस के ऊपर फायरिंग करते हुए भागने लगे.
- इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश दीपक घायल हो गया अन्य बदमाश जंगल में भाग गए.
- वह मुरादाबाद व सुल्तानपुर जिलों में ट्रेनों में लूट , डकैती व हत्या जैसी बड़ी वारदातो को अंजाम दे चुका था.
- पकड़ा गया बदमाश दीपक बावरिया गैंग का शातिर अपराधी है जिस पर पांच हजार का इनाम घोषित था.
तीन बदमाशों के साथ मठभेड़ हुई है , जिसमें एक बदमाश दीपक घायल हुआ है जो बावरिया गैंग का है. सूचना मिलने पर चेकिंग लगाई गई. ये तीनों अपराधी तेजी से गाड़ी लेकर भागे, पुलिस ने पीछा किया तो इन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, पुलिस ने अपने बचाव में गोली चलाई तो ये घायल हुआ बाकि जंगल में भाग गए. पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है. दीपक कई अपराधों में शामिल है - शैलेश कुमार पांडे, पुलिस अधीक्षक