बागपत: जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र में व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी न देने पर बदमाशों ने जान से मारने की धमकी भी व्यापारी को दी है. वहीं व्यापारी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पीड़ित व्यापारी की तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करेगी.
जान से मारने की दी धमकी
बीएसपी नेता अफजाल कुरैशी के भाई अफजल कुरैशी मोहल्ला कुरेशियान पुराना कस्बा बागपत में रहते हैं. पशुओं की खरीद-फरोख्त का काम करते हैं. वह दक्षिण भारत में भी पशुओं को सप्लाई करते हैं. पुराना कस्बे के ही रहने वाले दो अपराधी कारोबार करने की एवज में 25 हजार रुपये प्रति माह की मांग कर रहे हैं. रुपये देने से मना किया तो आरोपित उनसे रंजिश रखने लगे. व्यापारी अफजल कुरैशी बुधवार को चमरावल रोड से अपने घर जा रहे थे. कार सवार दोनों अपराधियों ने अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ मिलकर रास्ते में व्यापारी को रोक लिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.