उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

बागपत पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. स्थानीय पुलिस ने एसटीएफ की टीम के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

etv bharat
पुलिस 25 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 10, 2020, 3:44 PM IST

बागपतः जिले में पुलिस ने गुरुवार देर को मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिले की स्थानीय पुलिस ने एसटीएफ मेरठ के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. मामला बडौत थाना का है, जहां पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश राहुल सिसोली को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है. घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जानकारी देते एएसपी अनिल कुमार सिंह

कई संगीन मामलों में था वांछित
पकड़े गए इनामी बदमाश पर लूट, हत्या, रंगदारी मांगने जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. राहुल सिसोली ने वर्ष 2019 में एक स्कॉर्पियो लूटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. इस घचना के बाद बदमाश राहुल सिसोली बडौत थाना क्षेत्र से वांछित चल रहा था.

जानकारी के अनुसार बदमाश बडौत में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा था. उसी दौरान पुलिस ने उसे मुठभेड़ के दौरान धर दबोच लिया. गिरफ्तार किया गया बदमाश मुजफ्फरनगर जिले के हरीश भोराकला गिरोह का सक्रिय सदस्य है.

भागने की कोशिश कर रहा था बदमाश
बागपत पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार एसटीएफ की टीम को इनामी बदमाश के मूवमेंट की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त अभियान चलाया था.

रात के अंधेरे में बदमाश राहुल सिसोली बाइक से जा रहा था. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उस पर फायर किया. गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

बदमाश आज किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था, जिसका इनपुट एसटीएफ मेरठ को मिला था. जिसके बाद बडौत पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर उसको मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है. बदमाश लूट, हत्या, रंगदारी की वारदातों को अंजाम देता था. पकड़े गए इनामी बदमाश से पूछताछ करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

-अनित कुमार, एएसपी बागपत

ABOUT THE AUTHOR

...view details