बागपत: जिले में पुलिस का खौफ बदमाशों में इस कदर है कि शातिर बदमाश एनकाउंटर होने के डर से आत्मसमर्पण कर रहे हैं. ताजा मामला कोतवाली बडौत इलाके का है. ऊधम सिंह करनावल गैंग के शातिर बदमाश अनुज बरखा ने पुलिस एनकाउंटर होने के डर से जिला न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस ने बताया कि अनुज बरखा टॉप-10 सूची का बदमाश है. आरोपी के खिलाफ लूट, हत्या, अपहरण और जान से मारने के प्रयास के दो दर्जन मुकदमे भी दर्ज हैं.
बागपत: शातिर बदमाश अनुज बरखा ने जिला न्यायालय में किया सरेंडर - बागपत क्राइम
यूपी के बागपत में कोतवाली बडौत में ऊधम सिंह करनावल गैंग के शातिर बदमाश अनुज बरखा ने जिला न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. इसके खिलाफ लूट, हत्या, अपहरण और जान से मारने के प्रयास के दो दर्जन मुकदमे भी दर्ज हैं.
बता दें कि कोर्ट में आत्मसमर्पण करने वाला बदमाश अनुज बरखा कोतवाली बडौत क्षेत्र के वाजिदपुर गांव का रहने वाला एक शातिर किस्म का अपराधी है. पिछले काफी समय से वह पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. वहीं बीजेपी नेता संजय खोखर की हत्या के बाद बागपत से लेकर लखनऊ तक हड़कम्प मचा हुआ था. इसके चलते ही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के सख्त आदेश दिए थे. इसके बाद से ही पुलिस एक्शन में है और कोतवाली बडौत प्रभारी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अजय शर्मा की दहशत में ऊधम सिंह गैंग के शातिर बदमाश अनुज बरखा ने बागपत न्यायालय में सरेंडर कर दिया है.
इतना ही नहीं, शातिर बदमाश अनुज बरखा पुलिस कस्टडी में कहा कि उसकी पत्नी ग्राम प्रधान और वह जिला पंचायत का चुनाव लड़ेगा. उसे योगेश भदौड़ा से जान का खतरा है. वहीं पुलिस के अधिकारी का कहना है कि आत्मसमर्पण करने वाला बदमाश अनुज शातिर किस्म का अपराधी है. इसके खिलाफ दो दर्जन मुकदमे भी दर्ज हैं.