बागपतः जिले की पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है. गिरफ्तार दोनों बदमाशों के ऊपर 12 से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
मामला सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र का है, जहां बीती चार तारीख को पुलिस को सूचना मिली थी की एक व्यक्ति व उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर सामान लूट व दुष्कर्म को अंजाम देकर दो बदमाश फरार हो गए हैं. उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी, देर रात पुलिस को बदमाशों की सूचना मिली तो पुलिस ने घेराबंदी कर ली. पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है.