उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में हिस्ट्रीशिटर की गला काटकर हत्या, खेत की रखवाली करते समय वारदात को दिया अंजाम - UP Police

Murder in Baghpat: हिस्ट्रीशिटर रात में खेत की रखवाली करने के लिए गया था. सुबह उसका शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2024, 1:41 PM IST

बागपत सीओ विजय चौधरी घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.

बागपत: गांगनौली गांव के जंगल में अपने खेत पर रखवाली कर रहे हिस्टीशीटर की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. हिस्ट्रीशीटर पर 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे. फिलहाल पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के परिवार वालों की तहरीर के आधार पर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

बागपत जनपद के गांगनौली गांव निवासी पंकज राठी उर्फ गोटा पुत्र किरणपाल दोघट थाने का हिस्टीशीटर था. शुक्रवार की रात पंकज अपने खेतों पर आवारा पशुओं को भगाने के लिए गया था. रात में उसे वहीं रुकना था. शनिवार सुबह खून से लथपथ उसका शव खेत के पास पड़ा मिला. खेत पर जा रहे किसान रोशनपाल ने शव को देखकर परिजनों को सूचना दी. खेत पर पहुंचे जितेंद्र राठी ने पहुंचकर शव की पहचान की.

सूचना मिलने पर दोघट थानाध्यक्ष सोनवीर सिंह सोलंकी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेजा. डॉग स्क्वायड की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर पड़ताल की एक चाकू पड़ा मिला. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. हिस्ट्रीशीटर की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. सीओ विजय चौधरी ने बताया कि ग्राम गांगनौली में एक व्यक्ति के ट्यूबवेल पर मृत अवस्था में मिलने की सूचना मिली थी.

थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. लग रहा है कि किसी व्यक्ति ने गले में चोट पहुंचाकर हत्या की है. इस संबंध में परिजनों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है. हिस्ट्रीशीटर पंकज पर 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ेंः सिपाही की हत्या से जुड़ा VIDEO, गोली चलने की सुनाई दे रही आवाज, बदमाश के घर दबिश देने गई थी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details