बागपत: जनपद के थाना बागपत क्षेत्र में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही बड़ी संख्या में डिवाइस और आधार कार्ड बरामद किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के अनुसार बागपत पुलिस को सूचना मिली कि शहर में एक दुकान पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ मिलकर ऑपरेश शुरू कर दिया. पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर छापेमारी कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. चारों आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम मोहसिन, विशाल, साहिल और ताहिर बताया. चारों बागपत शहर और बड़ौत के के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, सीपूयी 2 फिंगर स्कैनिंग डिवाइस, 8 मोबाइल फोन और 12 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, एक आधार कार्ड और 11 बने अधूरे आधार कार्ड बरामद किया. साथ ही एक पासपोर्ट की फोटो स्टेट को भी बरामद किया है.