बागपत में दिल्ली-देहरादून इकानोमिक कॉरिडोर पर फ्लाईओवर के लिए खोदे गए थे गड्ढे बागपतःजिले के दिल्ली देहरादून इकानोमिक कॉरिडोर पर फ्लाईओवर के लिए खोदे गए गड्ढों में 4 बच्चे डूब गए. चारों बारिश में खेलते-खेलते गड्ढे के पास पहुंच गए थे. इनमें दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजा और गड्ढों को खुला रखने वाले एनएचएआई के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, बड़ौत थाना क्षेत्र के लौहड्ड़ा गांव का रहने वाला लविश (8), उसका भाई कुणाल (10), चांद (6) और निहाल (9) शनिवार शाम के समय साथ में खेल रहे थे. चारों खेलते-खेलते गांव से कुछ ही दूरी पर मेरठ बड़ाैत हाईवे के किनारे पहुंच गए, जहां दिल्ली देहरादून इकानोमिक कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है. यहां फ्लाईओवर के लिए गड्ढे खोदे गए हैं, जिनमें बारिश के चलते पानी भर गया था.
स्थनीय लोगों ने बताया कि पानी भरने के कारण गड्ढे दिखाई नहीं दे रहे थे. इसी दौरान चारों बच्चे लगभग 15 फीट गहरे गड्ढे में डूब गए. मौके पर मौजूद जौहड़ी गांव के दो युवकों ने कुणाल और निहाल को गड्ढे से निकाल लिया, जबकि लविश और चांद की तलाश जारी रखी. दोनों को करीब 40 मिनट बाद गंभीर हालत में गड्ढे से निकाला जा सका. बच्चों के डूबने की सूचना स्थानीय लोगों ने परिजनों को दी. दोनों को आनन-फानन में डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया.
दोनों बच्चों की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मुआवजा और गड्ढों को खुला रखने वाले एनएचएआई के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ेंःWatch : लखनऊ में हाइटेंशन लाइन के चपेट में आई ताजिया, युवक झुलसा