बागपत: यूपी के जनपद बागपत में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के बदरखा गांव की है, जहां रात के समय एक युवक को बीच गांव में अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो निकले. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. दरअसल, मामला जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के बदरखा गांव की है, जहां एक युवक की बदमाशों ने बीच गांव में गोली मार कर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए. फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण घरों से बाहर निकले तो युवक का लहूलुहान शव बाइक समेत जमीन पर पड़ा था.
वहीं, ग्रामीणों ने मृतक युवक की शिनाख्त संदीप बंजारा पुत्र महेंद्र के रूप में करने के बाद उक्त घटना से पुलिस को अवगत कराया और मृतक युवक के परिजनों को सूचना दी. इधर, युवक के शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों ने शव को उठाकर छपरौली-ककौर रोड पर रख जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें - सगे चाचा की हत्या करके फरार हुए दो भतीजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार