उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में नहीं थम रहा अपराध, बीच गांव में बदमाशों ने गोली मारकर की युवक की हत्या - Baghpat Latest News

बागपत में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के बदरखा गांव की है, जहां रात के समय एक युवक को बीच गांव में अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो निकले. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

बागपत में नहीं थम रहा अपराध
बागपत में नहीं थम रहा अपराध

By

Published : Nov 7, 2021, 7:14 AM IST

बागपत: यूपी के जनपद बागपत में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के बदरखा गांव की है, जहां रात के समय एक युवक को बीच गांव में अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो निकले. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. दरअसल, मामला जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के बदरखा गांव की है, जहां एक युवक की बदमाशों ने बीच गांव में गोली मार कर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए. फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण घरों से बाहर निकले तो युवक का लहूलुहान शव बाइक समेत जमीन पर पड़ा था.

वहीं, ग्रामीणों ने मृतक युवक की शिनाख्त संदीप बंजारा पुत्र महेंद्र के रूप में करने के बाद उक्त घटना से पुलिस को अवगत कराया और मृतक युवक के परिजनों को सूचना दी. इधर, युवक के शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों ने शव को उठाकर छपरौली-ककौर रोड पर रख जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

बागपत में नहीं थम रहा अपराध

इसे भी पढ़ें - सगे चाचा की हत्या करके फरार हुए दो भतीजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

साथ ही प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस अधिकारियों के आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने के आश्वासन के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्चे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें - आगरा कैंट स्टेशन पर आरपीएफ सिपाही ने ऐसे बचाई दो यात्रियों की जान, देखें वीडियो

बागपत में नहीं थम रहा अपराध

स्थानीय लोगों ने बताया कि संदीप ने दिल्ली से कोर्ट मैरिज की थी और वह दिल्ली में ही कपड़ों की फेरी लगाने का काम करता था. वह कुछ दिनों से घर आया हुआ था. एसपी नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों को घटना का जल्द राजफाश करने का आश्वाशन दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details