बागपत : जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के दावों की पोल खोलता एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो सरूरपुर कोविड अस्पताल का बताया जा रहा है. इस वीडियो में फर्श पर मरीज तड़पते दिख रहे हैं. दो शव भी बेड से नीचे पड़े दिखाई दे रहे हैं. वीडियो बनाने वाले युवक ने बताया कि मरीजों को देखने के लिए चिकित्सक भी नहीं हैं. उसने हेल्प लाइन पर शिकायत की, लेकिन इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई.
कोविड अस्पताल में भर्ती युवक शशांक ने यह वीडियो वायरल किया है. युवक का आरोप है कि अस्पताल में अव्यवस्थाएं फैली हैं. उसने वीडियो में दिखाया कि मरीज फर्श पर पड़े तड़प रहे हैं. उनका ऑक्सीजन मास्क भी हटा हुआ है. आरोप लगाया कि रात भर महिला की ऑक्सीजन हटी रही. स्टाफ से कहने के बाद भी उसे कोई देखने तक नहीं आया. इससे महिला की मौत हो गई. मरीजों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है.
शिकायत करने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
युवक का कहना कि दो घंटे पहले कोरोना हेल्प लाइन सेंटर में फोन पर शिकायत की. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. यदि ऐसे ही मरीजों को मरने के लिए छोड़ना है तो उन्हें फिर भर्ती क्यों किया जा रहा है. बाद में शशांक ने बताया कि वह छुट्टी लेकर अपने घर आ गया है. वहीं डीएम से शिकायत करने पर बाद में स्टाफ ने खानापूर्ति की.