उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: एसपी से मिलकर प्रेमी युगल ने लगाई सुरक्षा की गुहार - baghpat police news

यूपी के बागपत जिले में आनर किलिंग की आशंका जताते हुए एक प्रेमी युगल ने एसपी से सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है. प्रेमी युगल ने आरोप लगया है कि लड़की के घर वालों से उनको बार-बार जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

प्रेमी-युगल.

By

Published : Aug 19, 2019, 12:41 PM IST

बागपत: एक प्रेमी युगल ने प्रेम विवाह करने के बाद अपने घरवालों से जान बचाने के लिए एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. कस्बे में रहने वाले इलियाश के बेटे इकराम ओर रुड़की पुरकाजी की रहने वाली फरहानाज ने घर से भागकर बीते 20 मार्च को जिले के निवाड़ा गांव में मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह कर लिया था. उसके बाद 25 मार्च को दोनों ने इलाहाबाद में कोर्ट मैरिज कर ली थी. अब प्रेमी युगल ने एसपी से सुरक्षा का गुहार लगाई है.

प्रेमी युगल ने लगाई सुरक्षा की गुहार.

प्रेमी युगल ने लगाई सुरक्षा की गुहार-

  • मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का है.
  • कस्बे में रहने वाले इकराम और रुड़की पुरकाजी की रहने वाली फरहानाज ने घर से भागकर शादी कर ली.
  • बीते 25 मार्च को दोनों ने इलाहाबाद में कोर्ट मैरिज कर लिया था.
  • प्रेमी युगल का कहना है कि वे दोनों ही बालिग हैं और दोनों ने कोर्ट मैरिज की है.
  • उन्हें परिजनों से जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
  • प्रेमी युगल एसपी से मुलाकात की और प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ें :अलीगढ़: प्रेमी युगल की गला रेतकर हत्या

एसपी ने प्रेमी युगल को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए मामले की जांच एएसपी को सौंप दी है. एएसपी मामले की जांच में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details