बागपतःकोतवाली इलाके के निवाड़ा गांव में पूर्व प्रधान स्वर्गीय गजे कश्यप का बेटा अर्जुन कश्यप विवादित प्लॉट पर निर्माण करा रहा था. जिसका सुनीता देवी नाम की महिला और उनके दो बेटों ने विरोध किया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो मामला सुलझने की जगह और उलझ गया. लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. जिसमें चौकी इंचार्ज सुभाष चंद्र और पूर्व विधायक की पुत्र वधु सुनीता देवी घायल हो गयीं. पुलिस ने इस मामले में अर्जुन और एक महिला को हिरासत में ले लिया है. थाना कोतवाली प्रभारी एनएस सिरोही के मुताबिक इस मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल एक महिला समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
प्लॉट बनाने को लेकर हुआ विवाद, एक पक्ष के पथराव में चौकी इंचार्ज घायल - बागपत ख़बर
बागपत के कोतवाली थाना इलाके में प्लॉट पर निर्माण को लेकर हुए विवाद को सुलझाने के लिए पहुंचे पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया. जिसमें चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र और सुनीता देवी घायल हो गयीं.
पथराव में चौकी इंचार्ज घायल
मामूली विवाद में हुआ पथराव
अर्जुन ने प्लॉट बनाने का विरोध कर रही सुनीता देवी पर महिला रेखा और 10 से 12 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर पथराव किया. जिसमें चौकी इंचार्ज समेत सुनीता देवी घायल हो गयीं. जिसके बाद पीड़ित सुनीता देवी ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली पर तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है. उधर, अर्जुन कश्यप का कहना है कि सिर्फ मामूली कहासुनी हआ था. उसने किसी के भी साथ मारपीट नहीं की है.