उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में सिपाही ने दारोगा की सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या - बागपत की खबरें

यूपी के बागपत में एक सिपाही ने दारोगा की सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही वजह साफ हो सकेगी.

सिपाही ने की आत्महत्या

By

Published : Oct 31, 2019, 3:26 PM IST

बागपत: जिले में सिपाही द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जिले के दोघट थाना क्षेत्र में कस्बा टीकरी चौकी पर तैनात सिपाही ने दारोगा की सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, जिसकी सूचना मिलने के बाद लोगों में हड़कम्प मच गया. फिलहाल मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी मामले की तफ्तीश में जुटे हैं. सिपाही द्वारा आत्महत्या करने की वजह अभी साफ नहीं है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही आत्महत्या की वजह साफ हो सकेगी.

सिपाही ने की आत्महत्या

सिपाही ने की गोली मारकर की आत्महत्या

  • घटना जिले के दोघट थाना क्षेत्र में कस्बा टीकरी चौकी की है, जहां एक सिपाही ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
  • अमरोहा जनपद के तरारा गांव का रहने वाला युवक प्रवीण कुमार 2016 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुआ था.
  • पिछले काफी समय से बागपत जिले में दोघट थाना क्षेत्र के कस्बा टीकरी चौकी पर तैनात था.
  • गुरूवार सुबह सिपाही प्रवीण कुमार ने चौकी इंचार्ज दरोगा भगवत प्रसाद की सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
  • घटना के बाद से ही क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है.

घटना की सूचना मिलने पर जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटे हैं कि आखिर सिपाही ने आत्महत्या क्यों की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details